
Panipat News: हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए खुलासे सामने आ रहे हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स के अनुसार हरियाणा में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसो के साथ नोमान इलाही किसी प्रकार के कोई संबंध थे या नहीं डीएसपी ने एक बड़े गैंग की संभावना भी जताई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि नोमान इलाही 20तारीख तक पुलिस रिमांड पर है। अभी तक जांच के दौरान जो पासपोर्ट और जिन खातों में पैसा कहां से और कितना आया है उन सब की वेरिफिकेशन की जा रही है जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि कैराना से 6पासपोर्ट बरामद हुए तीन पासपोर्ट उसके परिवार के हैं व बाकी अन्य तीन पासपोर्ट के व्यक्तियों की जांच की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि नोमान इलाही कई बार पाकिस्तान जा चुका है और कई पासपोर्ट एक्सपायर हो चुके हैं।
नोमान इलाही ने अलग-अलग खातों में कितना पैसा डलवाया व पैसा कहां से आया इसकी वेरिफिकेशन हो रही है। उन्होंने बताया कि यदि खातों को सील करने की आवश्यकता पड़ी तो खातों को सील भी किया जाएगा। डीएसपी सतीश ने जानकारी दी की हरियाणा में पकड़े गए। पाकिस्तानी जासूस व नोमान इलाही के संबंधों की सीडीआर के साथ मिलान मैच की जा रही है डीएसपी ने कहा कि यह एक बड़ा गैंग भी हो सकता है। उस एंगल पर भी जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि नोमान इलाही के पाकिस्तान में जिस आतंकी के साथ सबन्ध थे वह उसका पड़ोसी था व कई साल पुराने संबंध थे आतंकी इकबाल 1994 में पाकिस्तान गया था।
Leave a comment