
Rohtak Crime:हरियाणा के रोहतक में एक बार गैंगवार देखने को मिली है। राहुल बाबा और प्लोटरा गैंग की बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। साथ ही दो घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार, रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावर गोलियां बरसाकर वहां से फरार हो गए। वहीं गोली लगने के कारण शराब ठेके पर बैठे 5 लोग गोली लगने के कारण घायल हो गए। जिनमें से 3 युवकों की मौत हो गई ओर 2 घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जट गई।
युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग- पुलिस
पुलिस से मिली प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोहतक में सोनीपत रोड के बलियाना मोड़ पर शराब ठेके पर वीरवार रात को बोहर के युवक शराब ठेके पर बैठे थे। तभी ठेके के बाहर आकर तीन बाइक रुकी। बाइकों पर करीब आठ युवक सवार थे। युवकों ने आते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने के कारण बोहर गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2019में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। फायरिंग में बोहर गांव का एक युवक प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जेल में बंद है। वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
शराब के ठेके पर हुई फायरिंग
एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सोनीपत रोड पर एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई है पुलिस ने पाया कि पांच लोग अंदर शराब के ठेके पांच लोग थे कुछ बाइक पर सवार बदमाश आए थे कितने हमलावर थे यह पता लगाया जा रहा है। इस फायरिंग में तीन की मौत हो गई जबकि दो घायल है। पुलिस गहनता से जांच कर रही जैसे ही जांच में आएगा मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी।
Leave a comment