Haryana News: मामूली विवाद में दोस्त ने अपनी दोस्त पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत

Haryana News: मामूली विवाद में दोस्त ने अपनी दोस्त पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत

Ambala Firing: हरियाणा के अंबाला के पंजोखरा साहिब थाना इलाके में बैग को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर दनादन गोलियां दाग दी। जिसके बाद युवक घायल हो गया। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची इसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

अंबाला छावनी के पंजोखरा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टूंडला में एक बैग को लेकर दोस्तों में ही आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने ही अपने दोस्त पर दनादन गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि देर रात पहले दो लड़के आए उसके बाद 8से 10लड़के आए और उनमें से देखने पिस्तौल निकाली और दनादन गोलियां चला दी और भागते-भागते भी एक फायर करते हुए धमकी देकर गए हैं कि हम तुझे जान से मार देंगे। पहले भी एक बार इन्होंने हमला किया है। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में जानकारी देते हुए पंजोखरा साहिब थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि गांव टूंडला में गोली चली है मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दोस्तों में एक बैग को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a comment