
Haryana News: हरियाणा के अंबाला में कल देर शाम पति-पत्नी का झगड़ा बीच बाजार में आ गया, ससुराल और मायके पक्ष में जमकर ईंट पत्थर चले और दोनों परिवारों के कई लोग जख्मी हो गए। मामला दिलीपगढ़ के पास गोगा माड़ी का बताया गया है। सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे।
अंबाला छावनी के दिलीपगढ़ की गोगा माड़ी के पास पारिवारिक कलह के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर पथराव भी हुआ। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन तंजीमा व उसके भाई अल्ताफ ने बताया कि उसकी बहिन का पति के साथ विवाद चल रहा है और इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और परिवार के लोगों को चोट पहुंचाई। घायलों में तंजीमा के अलावा अत्लाफ व सलोचना घायल हो गई। जिसे कैंट के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष की ओर से भी झगड़े में लोग घायल की शिकायत दी थी।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही अंबाला कैंट के थाना प्रभारी अजायब सिंह दलबल सईद मौके पर पहुंचे। तो पथराव करने वाले लोग फरार हो गए। एसएचओ अजायब सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पति पत्नी के झगड़े के कारण यह हुआ है। फिलहाल तंजीमा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Leave a comment