AMBALA CRIME: हरियाणा के अंबाला शहर में देर रात आपसी कहासुनी में दो पक्षों में जबरदस्त बवाल हुआ। इलाके में फॉर्च्यूनर में सवार बदमाशों ने दो युवकों पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। आपको बता दें कि अंबाला शहर के DWS कॉलोनी में रहने वाले संजीव की पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों से कहासुनी हो गई।
पड़ोसियों ने संजीव पर हमला कर दिया उसी को लेकर संजीव अपने साथी के साथ सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पीछा किया और सिविल अस्पताल पहुंच गए। जहां संजीव कुमार जैसे ही अस्पताल से बाहर निकाला तो उन्होंने पीछा किया और अनाज मंडी के नजदीक जाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी से टक्कर मारी। जिससे संजीव और उसका दोस्त दोनों बाइक से नीचे गिर गए। इसके बाद फॉर्च्यूनर में सवार बदमाशों ने इन दोनों पर तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है कि आखिरकार फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए कौन बदमाश थे और गाड़ी किसकी थी। वहीं पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव और वह दोनों मेडिकल कराने आए थे इसके बाद वह वापस घर जा रहे थे तो अनाज मंडी के नजदीक फॉर्च्यूनर गाड़ी से उनको टक्कर मारी गई जिसके बाद तीन चार लोग फॉर्च्यूनर से उतर कर आए और उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया।
Leave a comment