
Haryana News: हर घर तिरंगा अभियान के तहतहरियाणा के अंबाला में आज कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की, इस दौरान एक पेड़ मां के नाम कार्यकर्म के तहत लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों मे देश भक्ति की भावना जगेगी।
इस दौरे कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोगों में देश भक्ति का भाव बढ़ेगा और स्वतंत्रता सेनानियोंको याद करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य लिया हुआ है कि 2047तक देश को विकसित राष्ट्रीय बनाना है जिसे लेकर काम किया जाएगा। वहीं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बच्चों को 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर एक पेड़ दिया जाएगा और जब वे 12वीं में होंगे, तो उस पेड़ की स्तिथि को देखते हुए बच्चों को 5में से नंबर दिए जायेंगे।
हुड्डा पर किया पलटवार
वहीं, हरियाणा में 15अगस्त के बाद से स्कूली बच्चे गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे जिसे लेकर मंत्री कवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये बहुत अच्छा फैसला लिया गया है। इससे बच्चो में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी। हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री कवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में कुछ खत्म नहीं किया सब शुरू ही किया है और भाजपा के राज में कुछ चीजे खत्म हो रही है। हरियाणा में इन दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा जनसभा की जा रही है जिसपर मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा की उन्हें लगता है हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है।
Leave a comment