HARYANA NEWS: ‘इनका अपना घर बार नहीं होता’ अशोक तंवर को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान

HARYANA NEWS: ‘इनका अपना घर बार नहीं होता’  अशोक तंवर को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान

HARYANA NEWS: हरियाणा में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है, राहुल गांधी के मंच से अशोक तंवर भाजपा छोड़ फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। उसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें प्रवासी पंछी बता डाला। विज ने कहा इनका अपना घर बार नहीं होता। यह एक डाल से दूसरी डाल, दूसरी से तीसरी फिर चौथी डाल पर बैठते रहते हैँ ये किसी के भी सगे नहीं हैँ।

दिल्ली पुलिस की जांच में करीब 5000करोड़ की कोकीन की खेप के मास्टरमाइंड का कांग्रेस कनेक्शन सामने आया है,  इस पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा की एजन्सियां जांच के बाद ही ये बात कह रही हैँ वैसे भी कांग्रेस का और नशे का संबंध बहुत  गहरा है। हिमाचल के मुख्यमंत्री कह चुके की हम नशा पैदा करेंगे। और अगर पैदा  करेंगे तो बेचेंगे भी, बेचेंगे तो उसमें से चोरी भी करेंगे, और यह सारी बातें आपस में जुडी हुई हैं।

कांग्रेस पर जमकर बरसे अनिल विज

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी मोदी के कारण हुई है इसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की वो तथ्यों से अनभिज्ञ है कांग्रेस ने एक मुक्त राज्य किया है। उन्होंने बेरोजगारी कांग्रेस की देन बताया। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही शंभू बॉर्डर खोल दिया जाएगा। इसपर भी उन्होंने तीखा प्रहार किया।

अब तक एक भी नेता पंजाब का उनके पास नहीं गया- अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि अब तक एक भी नेता पंजाब का उनके पास नहीं गया। उन्होंने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा इतनी बात करते है एक बार भी उनसे मिलने नहीं गए। उन्होंने कहा कि जबकि पंजाब में आप पार्टी और इंडी की सरकार है। इंडी के नेता उनसे मिलके उनसे बात करके उनको उठा दे बॉर्डर अपने आप खुल जायेगा।

Leave a comment