
HARYANA NEWS: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बिजली की दरें बढ़ने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिजली के रेट्स HERC बढ़ाता है, बीते 8 साल से बिजली के रेट्स नहीं बढ़े है। उन्होंने कहा कि बिजली के घाटे की वसूली करने के लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा। उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए जायेगे। मैं हर मामले की गहनता से जांच करूंगा, उसके बाद फैसला लिया जाएगा।
विनेश फोगाट मामले पर अनिल विज ने कहा कि मैंने हमेशा खिलाड़ियों को कहा है राजनीति हमें करने दो,खेल में राजनीति ना करो। लोकसभा में वक्फ बोर्ड बिल पास करवाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि अच्छी से अच्छी चीज भी पास की जाती है, तो उसका भी विरोध कर रहे है। वक्फ बोर्ड में कुछ कमियां है तो उसका अध्ययन करके उसको पास करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई इमरजेंसी तो नहीं कर रहे, बिल पास करने को। बिना चर्चा के इस तरह की टिप्पणियां करना सही नहीं है।
गर्मियों में प्रदेश के अंदर बढ़ती बिजली डिमांड पर अनिल विज ने कहा कि बिजली की गर्मियों में डिमांड बढ़ती है, इसके परमानेंट निवारण के लिए हम थर्मल पावर बढ़ाने जा रहे है। नेशन ग्रिड से बिजली मिल जाती है, शॉर्ट टर्म जो बिजली हम लेते है वह हमे महंगी पड़ती है। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर सब स्टेशन पर साफ़िशियंट ट्रांसफॉर्मर्स रखे। ट्रांसफार्मर भी अपग्रेड कर दिए गए है।
पंजाब के सीएम को अनिल विज ने दी नसीहत
पंजाब के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को जला हुआ कारतूस वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि भगवंत मान बिल्कुल ठीक कह रहे है, कि वह जला हुआ कारतूस है। तो फिर अभी तक इंडी गठबंधन क्यों नहीं तोड़ा।
Leave a comment