Haryana News: अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश से वोट मांगने का अधिकार नहीं है

Haryana News: अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश से वोट मांगने का अधिकार नहीं है

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी का हीरो लोगों को स्टोव में कोयले डालकर चाय बनाने की बात करता हो और जिस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेधारा 370को धारा 371बताते हों। ऐसी पार्टी को इस देश से वोट मांगने का अधिकार नहीं है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज में कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी का हीरो लोगों को स्टोव में कोयले डालकर चाय बनाने की बात करता हो , और जिस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेधारा 370को धारा 371बताते हों ऐसी पार्टी को इस देश से वोट मांगने का अधिकार नहीं है।

आप प्रवक्ता द्वारा कहा गया था कि भाजपा ने ईडी का हाल बापू के तीन बंदरों जैसा कर दिया है , इस पर भी बिक ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आप पार्टी को एट जागते ईडी नज़र आती है क्योंकि ये आप पार्टी नहीं पाप पार्टी है। विज ने कहा की इन्होंने इतने ग़लत काम किए हैं कि इन्हें हर वक्त डर लगता है, लेकिन अगर किसी ने ग़लत काम नहीं किए तो उसे इनकम टैक्स , ईडी या सीबीआई से क्या लेना।

पंजाब के सीएम भगवंत मान पर अनिल विज ने कसा तंज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संविधान जितना मजबूर भाजपा राज में हुआ उतना कभी नहीं था, विज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय चुनी हुई सरकारों पर 356लगा कर तोड़ दिया जाता था। इंदिरा गांधी जो इनकी पूर्व प्रधानमंत्री थी उन्होंने संविधान को ताक पर रख कर देश में इमरजेंसी लगाई एयर लाखों लोगों को झूठे केसों में जेलों में बंद कर दिया । विज ने कहा कि इस दौरान  देश के चौथे स्तंभ यानी अख़बारों और मीडिया रिपोर्ट्स पर सेंसर लगा दिया गया था, लेकिन भगवंत मान को संविधान को रौंदने वाली कांग्रेस पार्टी नज़र नहीं आ रही वो तो कांग्रेस पार्टी के साथ गलबइयाँ पा रहे हैं।

विज ने केजरीवाल पर साधा निशाना

केजरीवाल को लेकर देश भर में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है,  विज ने कहा की केजरीवाल अगर जेल में हैं क्योंकि कोर्ट उन्हें ज़मानत नहीं दे रही, लेकिन कोर्ट के इस निर्णय के ख़िलाफ़ ये प्रदर्शन कर रहे हैं तो ये सरा सर कोर्ट की अवमानना है।

Leave a comment