
Anil Vij on Spy:ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा से पकड़े गए जासूसों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो लोग देश में रह कर पाकिस्तान की मदद कर रहे है वे बेहद घातक है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। वहीं विज ने कहा कि अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है। युद्ध समाप्त करने के लिए जो होगा वो करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा से भी कई जासूस पकड़े जा रहे है, जिनमें यूट्यूबर भी शामिल है जिसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अंदर बाहर सब जगह निगाह रखे हुए है, जो लोग देश में रह के पाकिस्तान की मदद कर रहे है वो बहुत घातक है उनको पकड़ कर उनके अंजाम तक पहुंचना जरूरी है। हर मोर्चे में सरकार काम कर रही है चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर क्यों न हो।
पाकिस्तान में चल रही उग्रवाद का एजेंसी को खत्म कर के रहेंगे- अनिल विज
वहीं भारत के मोस्ट वांटेड को पाकिस्तान में गोलियों से भून दिया गया है जिसे लेकर विज ने कहा कि इस युद्ध के महानायक पीएम मोदी ने बाबूलैंड हर मोर्चे पर कहा कि आतंकवादियों को घर में घुस कर मारेंगे, 9जो मुख्य अड्डे थे उन्हें खत्म किया गया है और बाकी को भी हिंदुस्तान छोड़ेगा नहीं। उन्होंने कहा कि अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है। युद्ध समाप्त करने के लिए जो होगा वो करेंगे, लेकिन पाकिस्तान में चल रही उग्रवाद का एजेंसी को खत्म कर के रहेंगे।
हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशाने को आइडेंटिफाई किया- अनिल विज
पाकिस्तान में अब आतंकी हाफिद सईद की रिहाई की मांग की जा रही है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान में जो उग्रवादी है वो वहां की सरकार और लोगों के चाहते है इस लिए उनकी रिहाई की मांग की जाएगी लेकिन भारत जो उनके साथ करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं। भारत का एक डेलिगेशन विदेशों में जाकर पाकिस्तान की कुनीतियों और आतंकवाद को लेकर बताएगा। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि ये बहुत अच्छा प्रयास है बाहर के देशों में जाकर सारी स्थिति को बताना और हिन्दुस्तान के पराक्रम के बारे में बताना। ये जो युद्ध हुआ है वो टेक्नोलॉजी का युद्ध है, हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशाने को आइडेंटिफाई किया।
Leave a comment