‘वो इस धरती को अपनी धरती नहीं मानते’ राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार

‘वो इस धरती को अपनी धरती नहीं मानते’  राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार

Ambala News: कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं से हरियाणा के विधायक नाराज है जिसको लेकर दिल्ली में अब एक बैठक बुलाई गई है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब निर्णय लेने की क्षमता नहीं रही है, क्योंकि अगर इनमें निर्णय लेने की क्षमता होती तो 7 महीने में यह अपना विपक्ष का नेता तय कर लेते, लेकिन यह कोई फैसला नहीं कर पा रहे। यही कारण है कि इस बार का सेशन भी बिना नेता प्रतिपक्ष चला है।

वक्फ कानून के विरोध में आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे। यह लोग वक्फ कानून में बदलाव का विरोध कर रहे हैं। इस पर अनिल विज ने तंज कसा और कहा कि यह वहीं लोग विरोध कर रहे हैं जिनका ना संविधान में विश्वास है और ना ही देश की पार्लियामेंट में और न ही कोर्ट में। विज ने कहा कि जब कोर्ट में केस चल रहा है। तो उन्हें कोर्ट के फैसले को देखना चाहिए। विज ने कहा कि संसद में कानून बनाने का अधिकार है और विधिवत तरीके से कानून बनाया भी गया है, जिसमें सभी को बोलने का मौका भी मिला है, और जितना यह बोल सकते थे यह वहां बोले भी हैं। 

राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार

अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की चुनावी प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए हैं इस पर भी अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमें तकलीफ इस बात की नहीं है कि वह क्या बोलते हैं क्योंकि हमें उनके ज्ञान का पता है,  विज ने कहा हमें तकलीफ इस बात की है कि वह देश की संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं, यह बहुत गंभीर बात है। विज ने कहा कि जो बात राहुल गांधी विदेश जा कर कह रहे हैं। वह बात राहुल यहां हिंदुस्तान में पार्लिमेंट में भी कह सकते थे जहां उन्हें इसका जवाब भी दिया जाता। लेकिन वो इस धरती को अपनी धरती नहीं मानते, अपने आप को भारत माता का सपूत नहीं मानते और खुद को विदेशी मानते हैं।

Leave a comment