गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना किया मुहाल, अनिल अधिकारियों दिए सख्त निर्देश

गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना किया मुहाल, अनिल अधिकारियों दिए सख्त निर्देश

Haryana Heat Webअप्रैल के महीने में भी पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। लोग मुंह सिर लपेट कर जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली के कट ना लगे इसे लेकर भी लोग जहां एक तरफ बिजली विभाग से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज का दावा है कि इस बारी तपती गर्मी में बिजली विभाग ने पहले से ही ना केवल चाक चौबंद प्रबंध कर रखे हैं बल्कि विज ने सभी जिलों में बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बैंक बनाने कि हिदायत दी है।

दिन पर दिन बढ़ते तापमान और गर्म चिलचिलाती लू के बीच अगर बिजली के कट ना लगे तो आम जनता के लिए इससे बड़ी राहत की बात नहीं हो सकती। तपती गर्मी में बिजली विभाग की तैयारीयों को लेकर जब हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज ही उन्होंने हर जिले से  हरियाणा के बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को बुला कर उनकी मीटिंग ली है और उन्हें हिदायत दी है कि जहां-जहां सिस्टम ठीक करने वाला है उसे ठीक किया जाए, हर सब डिवीजन में एक ट्रांसफार्मर बैंक बनाया जाए और हर सब डिवीजन में एक गाड़ी भी रखी जाए ताकि जहाँ भी जरूरत हो वहां ट्रांसफार्मर को पहुंचाया जा सके। विज ने कहा उन्होंने इस सब के इलावा बिजली व्यवस्था दरुस्त करने के लिए कई और भी हिदायतें दी हैं।

गर्मी बेहाल आम जनता

वास्तव में गर्मी अपने पूरे चरम पर है ऐसे में लोग मजबूरी में ही घर से बाहर निकल रहे हैं। लोग अपने जरूरी  काम निबटा कर वापिस घर जा कर पंखे या एसी की ठंडी हवा में चैन की सांस लेना चाहते हैं। गर्मियों में बिजली कट किसी टॉर्चर से कम नहीं होते लिहाजा हर कोई यही चाहता है की इस भरी गर्मी में बिजली कट नहीं लगने चाहिए ताकि वह राहत की सांस ले सकें।

 

Leave a comment