‘हुड्डा और मेरी दोस्ती गहरी है’ हुड्डा के साथ तीखी नोंकझोक पर अनिल विज ने दिया बड़ा बयान

‘हुड्डा और मेरी दोस्ती गहरी है’ हुड्डा के साथ तीखी नोंकझोक पर अनिल विज ने दिया बड़ा बयान

अंबाला: हरियाणा विधानसभा में हुड्डा और अनिल विज के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। जिस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहाकि हुड्डा और मेरी दोस्ती गहरी है। मुझे ऐसा हुड्डा ने ही बनाया है। इससे पहले मैं सीधा साधा आदमी था। जब इनकी सरकार थी तब ये हमें बोलने नही देते थे और बाहर फेंकवा देते थे। अब मैं बिना माइक के बोल लेता हूँ मैं इसका क्रेडिट हुड्डा को देता हूं। दोस्ती पुरानी है निजी कुछ नही लेकिन जवाब देना पड़ता है।

13अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में आ रहे हैं और बिजली विभाग का एक बड़ा प्रोजेक्ट लगने जा रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर में 800मेगावाट का थर्मल प्लांट लगाया गया है और हिसार में 800मेगावाट का प्लांट और पानीपत में 800-800मेगावाट के प्लांट प्रस्तावित है। हम प्रदेश को बिजली सप्लाई के क्षेत्र में नंबप एक बनाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते हमें बाहर से बिजली खरीदनी पड़े।

सुरजेवाला के बयान पर किया पलटवार

सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा बेरोजगारी की महामारी लाई है।जिस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा वो हार की कुंठा से ग्रसित है। उन्हें उनकी पार्टी ने इग्नोर कर दिया है वो डिप्रेशन में हैं। इसलिए उन्हें देश मे कुछ भी अच्छा होता दिखाई नही देता। राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती का मामला सामने आया है। जिस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा यह मामला जैसे ही सरकार के संज्ञान में आया तो कानूनन कार्रवाई की गई है। ऐसे मामलों पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।

 

Leave a comment