निकाय चुनाव को लेकर अनिल विज ने किया दावा, कहा- भाजपा के डर से कांग्रेस मैदान में ही नहीं उतरी

निकाय चुनाव को लेकर अनिल विज ने किया दावा, कहा- भाजपा के डर से कांग्रेस मैदान में ही नहीं उतरी

Haryana CivicElections 2025:हरियाणा में एक चुनावी पारा अब चरम पर है, एक तरफ जहां सभी प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत कर रहे है दूसरी तरफ आज अम्बाला छावनी में सभी भाजपा प्रत्याशियों की मीटिंग कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ली। इस दौरान विज ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है अंबाला छावनी में कमल ही खिलेगा, और भाजपा के डर से कांग्रेस तो मैदान में ही नहीं उतरी। कांग्रेस ने तो अभी से भाजपा को विजय मान लिया है और अब शहर का विकास भाजपा ही करवाएगी क्योंकि केंद्र में भाजपा है, प्रदेश में भाजपा है और वे खुद भाजपा से विधायक है।

वहीं जब कुछ कैंडीडेट्स द्वारा अनिल विज की फोटो इस्तेमाल करने का सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि यह सालासर गलत है और इस पर खुद ही भाजपा की कैंडीडेट्स जो है वह कंप्लेंट कर रहे है। अंबाला शहर मेयर उपचुनाव की जिम्मेवारी भी अनिल विज को सौंपी गई है जिसपर विज ने कहा कि अनिल विज जहां अटैच हो जाता है वहां विजय श्री अपने आप आ जाती है।

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

वहीं तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि वे जब केंद्र में आयेगे तो EVM खत्म कर देंगे। जिसपर तंज कसते हुए विज ने कहा कि न नोमान तेल होगा न राधा नाचेगी, आखिर कहा से इनकी सरकार बनेगी इनकी पोल खुल चुकी है। जनता इनकी सच्चाई को जान चुकी है। धोखा एक बार दिया जा सकता है। बार-बार नहीं अब सपने देखने पर कोई प्रतिबंध नहीं है किसी सरकार ने सपनों पर कोई टैक्स नहीं लगाया इस लिए सपने लेते रहो और उसी में सरकार बनाओ।

मनीष सिसोदिया के बयान पर विज का पटलवार

मनीष सिसोदिया ने एक बयान देते हुए कहा है कि दिल्ली में अब चुनाव खत्म हो गया है तो सरकार सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सबको सुधारेंगे सब कुछ सुधारेंगे दिल्ली पर जो ग्रहण लगा हुआ था वो अब हट गया है, रेखा गुप्ता जी जो हरियाणा से है वो मुख्यमंत्री बनी है और अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करेगी।

Leave a comment