
Haryana News: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल कल लोकसभा में पारित हो गया। इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बिल था। यह बिल चोरी ठगी रोकने के लिए था जो सारे देश में वह कब की जमीनों को लूटा जा रहा था। उसके लिए यह बिल था। वक्फ बिल में कोई पहली बार अमेंडमेंट नहीं हुई है।
अनिल विज ने कहा कि इससे पहले भी पांच बार अमेंडमेंट हो चुकी हैं। वर्ष 2013 में तुष्टिकरण की राजनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सरकार जो हुआ का वक्फबोर्ड बिल में बदलाव किया था कि वक्फबोर्ड किसी भी जमीन पर अपना दावा करें तो उसका मालिक आना हक सिद्ध करने की जिम्मेदारी उसकी होती थी। जो जमीन पर काबिज है और जिसकी जमीन है अगर यह बिल रहता तो यह किसी दिन पूरे हिंदुस्तान पर अपना हक जामा देते।
आम जनता खुश है- अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि ऐसे में भारत की जनता तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस ने जो बिल बनाया था उसी को ठीक किया जा रहा है। वहीं मस्जिद में स्कैनर लगाए गए थे रिजेक्ट टू वक्फ अमेंडमेंट बिल जिस पर विज ने कहा कि सरकार जो भी काम करती है। वह आमजन के लिए करती है और इससे आम जनता खुश है। पूरे देश भर में कल पटाखे बजाए गए। गुलाल उड़ाया गया। लोग झूमते दिखाई दिए लेकिन जो धर्म के ठेकेदार है उनको तो खुश किया नहीं जा सकता। उनका झंडा धर्म नहीं होता उनका एजेंडा राजनीतिक है।
विपक्ष पर बरसे अनिल विज
वहीं विपक्ष ने कल के दिन को कल दिन बताया जिस पर विज ने चुटकुले लेते हुए कहा कि हिंदुस्तान में अब सालों साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा कोई विपक्षियों की तो काली रात है और कई ही रहेगी।
Leave a comment