
Haryana Assembly Elections 2024: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बाढड़ा विधानसभा के चिड़िया गांव से कादमा गांव तक रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी सोमवीर श्योराण लिए चुनाव प्रचार किया।गांव कादमा में देर रात जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाढड़ा मे एक निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है वो हमारा नहीं हुआ, तो तुमहारा कैसे हो सकता है। यह निर्दलीय प्रत्याशी खट्टर सरकार के दौरान खट्टर की गोदी में बैठकर खनन माफिया का काम करते था। यह अब हमारा भी नाम ले सकते हैं कि जितने पर हुड्डा साहब के पास जाएंगे लेकिन इनको सबक सिखाना है। क्योंकि प्रदेश में ऐसे काफी निर्दलीय प्रत्याशी है जो भाजपा की बी टीम बनकर मैदान में उतरे हुए हैं।
10 साल के भाजपा सरकार की विफल नीति के पश्चात बीजेपी ने खुद अपनी विफलताऔ के चलते उन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदलकर 10 साल बाद भी प्रधानमंत्री को कांग्रेस पर निशाना साधना पड़ रहा है अच्छे काम किए होते तो अपने काम बताते 10 साल के बाद भी प्रधानमंत्री के निशाने पर विपक्ष को ले रहे है यह हमारा जीत का प्रतीक है। प्रदेश में निर्दलीय प्रत्याशियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह वोट काटो है प्रदेश में कई जगह बीजेपी के इशारे से सेटिंग करके वोट काटो मैदान में आए हैं खट्टर साहब ने एक बयान दिया कि जो निर्दलीय है उनको हमने कांग्रेस का गेम बिगड़ने के लिए मैदान में उतारा है जो खुद वह कह रहे हैं हम जनता से अपील करना चाहते हैं यह वोट काटो और जेजेपी व इनेलो की प्रत्याशी है उनको दरकिनार कर कांग्रेस का साथ दें।
विनेश फोगाट ने जनता से की अपील
लोगों को संबोधित करते हैं विनेश फोगाट ने कहा कि मैं जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ रही हूं तुमने ब्याह कर घाली थी वहां अब बाढड़ा मेरा गांव है जुलाना मेरा ससुराल है इसलिए मेरे मान सम्मान रखने के लिए बाढड़ा से भी आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी की जीत दर्ज कराओगे। उन्होंने ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी ने जो खिलाड़ियों पर अत्याचार किया। उसके एक-एक आसू का बदला आप लोगों को लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष हमने भी किया है और आप लोगों ने एक भी किया है लेकिन हमें मिला कुछ नहीं है आज लेने की बारी आई है आप लोग कांग्रेस को जिताकर चंडीगढ़ में सरकार बनाओं। हमें सब कुछ हमारे संघर्ष का मिल जाएगा।
Leave a comment