Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत ने फैंस को खिला पत्र, ‘उनकी टीम मजबूती से वापसी करेंगी’

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत ने फैंस को खिला पत्र, ‘उनकी टीम मजबूती से वापसी करेंगी’

Women's Indian Team: महिला टी-20 विश्व कप में भारत का सफर खत्म हो गया है। उसे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सातवीं बार फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं एक बार फिर टीम इंडिया बड़े मैच में फेल साबित हुई। साथ ही भारतीय टीम का विश्वकप जीतने का सपना भी टूट गया। इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत ने फैंस को एक खुला पत्र लिखा है।

कप्तान ने अपने पत्र में लिखा, वह पूरे वर्ल्ड कप के दौरान मिले सपोर्ट के लिए फैन्स का आभार व्यक्त करती हैं। हरमन ने वादा किया कि उनकी टीम मजबूती से वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर में हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने इस विश्व कप के दौरान हमारा सपोर्ट किया है। हमारी जर्नी में विश्वास करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं। मैं एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में जानती हूं कि अपनी टीम को हारते देखना दुखद है। मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम मजबूती से वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे।

भारतीयी टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने कहाकि इससे ज्यादा अनलकी महसूस नहीं कर सकती। जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई पार्टनरशिप से हम लय में आ गए थे। इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। जिस तरह से मैं रनआउट हुई इससे ज्यादा कुछ अनलकी नहीं हो सकता। इस तरह का अटेम्प और मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं। हम आखिरी गेंद तक विपक्षी टीम को चुनौती देना चाहते थे।

Leave a comment