टीम इंडिया के अगले कप्तान बनेंगे ये खिलाड़ी! अब सेलेक्शन कमेटी के हाथों में फैसला

टीम इंडिया के अगले कप्तान बनेंगे ये खिलाड़ी! अब सेलेक्शन कमेटी के हाथों में फैसला

नई दिल्ली: इस समय भारत के जाबाज़ खिलाड़ी बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां एक तरफ इस दौरे के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ीयों को घर पर एक के बाद एक कई बड़ी सीरीज खेलना है। भारतीय टीम नए साल की शुरूआत में सबसे पहले श्रीलंका की मेजबानी करेगी। इस सीरीज से माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने नए दौर की शुरूआत करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस दौरे से टीम इंडिया को नया टी20 कमान मिल सकता है।

ये खिलाड़ी बन सकता है टी20 का कमान

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंडया इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे है, उन्हें बांग्लादेश दौरे पर आराम दिया गया है। इसी बीच वह श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंच गए है औऱ जमकर तैयारी करते दिखाई दिए है। आपको बता दें कि टीम इंडिया जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या को इस सीरीद से टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

सेलेक्शन कमिटी करेगी ये फैसला

दिसंबर में अपॉइंट होने वाली नई सेलेक्शन कमिटी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहती है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

Leave a comment