
नई दिल्ली: भारतीय टीम के t20 मेजबानी संभालने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर साझा की है। जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो गई है क्योंकि इस तस्वीर को फिल्म शोले से जोड़कर देखा जा रहा है। कई लोगों का यह भी कहना है कि भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या शोले टू का ऐलान कर रहे हैं। जहां एक तरफ इस पोस्ट को उन्होंने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।वहीं दूसरी तरफ उन्हें कैप्शन में लिखा है कि जल्द ही शोले टू आ रही है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीरें एमएस धोनी के रांची स्थित घर की है।भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले t20 मैच के लिए बुधवार को रांची पहुंची है।पांडेय द्वारा तस्वीरें पोस्ट करने के तुरंत बाद प्रशंसकों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है कि दो शेर जिन्होंने किया, अच्छे-अच्छे को ढेर। जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि एक समय में दो सुपरस्टार।
वहीं तस्वीर को शेयर करने के लिए हार्दिक का शुक्रिया अदा करते हुए एक यूजर ने लिखा थैंक यू हार्दिक भाई एम एस धोनी दिखाने के लिए। रांची में खेला जाएगा t20 का पहला मैच वहीं इससे पहले एक वीडियो में हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी के साथ डांस करते हुए नजर आए थे। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है।
Leave a comment