भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास! टी20 मैच में दिखाया अपना जबरदस्त प्रदर्शन

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास! टी20 मैच में दिखाया अपना जबरदस्त प्रदर्शन

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। वहीं टीम इंडिया को भी तीन मैचों की टी-20सीरीज के पहले मैच में 2रनों से श्रीलंका को धूल चटाई है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने बल्ले से 29रनों की पारी खेली है। तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में अपने जोहर दिखाते हुए सिर्फ 12रन खर्च किए। श्रीलंका के खिलाफ t20मैच में हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक, शिवम मावी और हर्शल पटेल को पहला ओ वरना देकर खुद ही पहला ओवर डाला।इसी के साथ वह t20फॉर्मेट में भारत की तरफ से पहला ओवर डालने वाले पहले कप्तान बने हैं। जो कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए थे।

वहीं बतौर कप्तान किसी टीम के खिलाफ पारी का पहला ओवर करने के मामले में हार्दिक ने पूर्व दिग्गज लाला अमरनाथ, कपिल देव और अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है।इन सभी ने अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए पहला ओवर डाला था।

Leave a comment