Happy Birthday Saira Banu: सदाबहार एक्ट्रेस सायरा बानो का जन्मदिन आज, सायरा 16 साल की उम्र में दिलीप कुमार को दे बैठी थी अपना दिल, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

Happy Birthday Saira Banu: सदाबहार एक्ट्रेस सायरा बानो का जन्मदिन आज, सायरा 16 साल की उम्र में दिलीप कुमार को दे बैठी थी अपना दिल, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की 60-70 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार एक्ट्रेस सायरा बानो का आज जन्मदिन है. सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था. सायरा बानो अपने टाइम की मानी हुई एक्ट्रेसेस में से एक थी. वहीं सायरा बानो विदेश से पढ़ाई करके वापिस आई थी और जब उन्होनें फिल्मों में काम करना शुरू किया और गांव की महिला के रोल कुछ फिल्मों में निभाए, तभी लोगों को इस बात का अंदाजा हो गया था कि एक्ट्रेस के अभिनय में काफी दम है.

आपको बता दें कि, आज ऐवरग्रीन एक्ट्रेस सायरा बानो का जन्मदिन है. सायरा बानो 60-70 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. अपने समय की वो उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल थीं जो सभ्य शहरी लड़की के रोल में जितनी जंचती थीं उतनी ही आसानी से एक गांव की लड़की का रोल भी प्ले कर लेती थीं. वहीं सायरा के जीवन में दिलीप कुमार के आने से सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा.

वहीं सायरा बानो ने फिल्म 1961 में फिल्म जंगली से अपने करियर की शुरूआत की थी. उस फिल्म मे सायरा शम्मी कपूर के अपोजिट थी. साथ ही सायरा ने अपनी बाली उम्र में ही अपना दिल दिग्गज एक्टर और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को दे दिया था. वहीं फिल्मों में आते ही उन्होंने इस बात का मन बना लिया था कि उन्हें दिलीप कुमार के साथ फिल्म जरूर करनी है. 16 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस सायरा बानो दिलीप साहब की मुरीद हो गई थीं. बता दें की, सायरा उनके साथ फिल्म में काम तो करना चाहती थीं साथ ही उनसे शादी करने की भी इच्छा रखती थीं.

बता दें कि, दिलीप कुमार की फिल्म आन से सायरा बानोउनकी मुरीद हो गई थी. इस फिल्म में वे दिलीप कुमार के अंदाज और अभिनय से इतनी प्रभावित हुईं कि वे अपना दिल दिलीप कुमार को दे बैठीं. उन्होंने दिलीप कुमार से साल 1966 में शादी कर ली थी, तब सायरा बानो की उम्र 22 थी और दिलीप कुमार उस समय 44 साल के थे.

Leave a comment