Happy Birthday Rishi Kapoor : दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का जन्मदिन आज, इमोशनल हुईं बेटी रिद्धिमा कपूर, लिखा खास पोस्ट

Happy Birthday Rishi Kapoor : दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का जन्मदिन आज, इमोशनल हुईं बेटी रिद्धिमा कपूर, लिखा खास पोस्ट

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूरका आज जन्मदिन है. ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं है. उनका 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया. वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनका जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. वहीं आज उनके जन्मदिन पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने पिता को याद करते हुए एक खास पोस्ट लिखा है और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

आपको बता दें कि, आज ऋषि कपूर  का जन्मदिन है और इस इस मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने पिता ऋषि कपूर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरे शेयर की है. इस तस्वीरों में ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर, बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और दामाद के साथ दिखाई दे रहे है. रिध्दिमा ने अपने पोस्ट में लिखा कि, पापा, कहते हैं कि जब आप किसी ऐसे शख्स को खो देते हैं जिसके बिना आप नहीं रह सकते तो आपका दिल बुरी तरह टूट जाता है. लेकिन मैं जानती हूं कि आप इस टूटे दिल में रह रहे हो और हमेशा रहोगे.

रिध्दिमा ने आगे लिखा, मैं जानती हूं कि, आप हमें देख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम उसी मूल्यों के साथ रह रहे हैं जो आपने हमें दिया. रिध्दिमा ने लिखा, पापा आपने मुझे करुणा का उपहार दिया, मुझे रिश्तों का मूल्य दिया और मुझे वह इंसान बना दिया जो मैं आज हूं. मैं आपको हर दिन याद करती हूं और हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. आज और हमेशा, हैप्पी बर्थडे.

Leave a comment