कपिल शर्मा पर लगा बड़ा इल्जाम! कॉमेडियन के शो को बताया गया कॉपी पेस्ट

कपिल शर्मा पर लगा बड़ा इल्जाम! कॉमेडियन के शो को बताया गया कॉपी पेस्ट

कपिल शर्मा एक ऐसे कलाकार है जो नए कॉमेडी सिंगिंग और एक्टिंग सब कुछ जबरदस्त आती है।जहां एक तरफ इंडस्ट्री मैं यही एक ऐसे कलाकार हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। इसी बीच कपिल शर्मा पर एक आरोप लगा है कि उनका शो द कपिल शर्मा शो पाकिस्तान के एक शो की कॉपी है।

बता देगी 1980के समय में वीडियो कैसेट भारत में मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत थी। उस समय हिंदुस्तान में पाकिस्तानी कॉमेडी शो Bakra Qistoan Pay काफी क्रेज था। यह कॉमेडी शो पाकिस्तान स्टैंड अप कॉमेडी उमर शरीफ और मोइन अख्तर के द्वारा होस्ट किया जाता था। कपिल शर्मा का कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो भी इसी हिट पाकिस्तानी कॉमेडी सीरीज से प्रेरित होकर बना है।इसके अलावा जिस तरह कपिल शर्मा शो में मेहमानों को बुलाकर उनके साथ हंसी मजाक किया जाता है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान के शो में भी गेस्ट को इनवाइट कर के उनके साथ कॉमेडी की जाती थी।

वही कपिल शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है पर यह नाम और पैसा कमाने के लिए उन्होंने काफी मुश्किल दिन देखे हैं। इसके साथ ही कपिल शर्मा के जन्म की बात करें तो वह 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुआ था। उनके पिता पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल थे।पिता की तरह कपिल को सरकारी नौकरी नहीं करनी थी इसलिए दसवीं के बाद अपना खर्चा निकालने के लिए कपिल ने फोन बूथ पर पार्ट टाइम जॉब करनी शुरू कर दी थी। अपने मुश्किलों को आसान करते हुए कपिल शर्मा आज अपने जिंदगी के उस मुकाम पर हैं जहां उनका एक नाम ही काफी है।

Leave a comment