
नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर स्टारकॉमेडियन्स में से एक है जॉनी लीवर. वहीं आज जॉनी लीवर का जन्मदिन है. जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश मे हुआ था. वहीं अगर कॉमेडियन अभिनेता की बात की जाए तो सबसे पहले नाम आता है जॉनी लीवर का हा आता है. एक दशक बॉलीवुड मे ऐसा भी था कि, किसी फिल्म में जॉनी लीवर के ना होने पर उसे अधूरा माना जाता था.
आपको बता दे कि, आज मशहूरकॉमेडियन जॉनी लीवर का जन्मदिन है. वहीं जॉनी लीवर बॉलीवुड के उन मशहूर कॉमेडियन्स में से एक हैं जिनकी मौजूदगी से ही फिल्म ब्लॉकबस्टर बन जाती है. 90 के देशक में एक समय ऐसा भी था, जब जॉनी लीवर के बिना हर फिल्म को अधूरा माना जाता था. अपनी जबरदस्त कॉमेडी से जॉनी लीवर हर फिल्म के सीन में जान डाल देते थे.
वहीं जॉनी लीवर का बेटा जेसी कैंसर से लड़ाई लड़ चुका है. जेसी लीवर के गले में ट्यूमर था. इलाज के बाद भी यह ट्यूमर बढ़ता ही चला गया और कैंसर में तब्दील हो गया. जिस समय जॉनी लीवर के बेटे को कैंसर हुआ उस दौरान वह केवल 12वीं क्लास में था. बेटे को कैंसर होने के बाद जॉनी लीवर बुरी तरह से टूट गए थे. लेकिन फिर भी जॉनी लीवर ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बेटे के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं अब जॉनी लीवर के बेटे ने कैंसर को मांत दे दी है और बीमारी से ठीक होते ही जॉनी लीवर ने अपने बेटे की 12वीं की पढ़ाई को पूरा करवाया.
Leave a comment