Happy Birthday Daler Mehndi : मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी का जन्मदिन आज, जानें क्यों 11 साल की उम्र में दलेर ने छोड़ा था अपना घर

Happy Birthday Daler Mehndi : मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी का जन्मदिन आज, जानें क्यों 11 साल की उम्र में दलेर ने छोड़ा था अपना घर

नई दिल्ली :पंजाबी और बॉलीवुड के फेम सिंगर दलेर मेहंदी का आज जन्मदिन है. दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार के पटना में हुआ था. वहीं गायक होने के साथ-साथ दलेर मेहंदी एक महान गीतकार, लेखक और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं. दलेर मेहंदी दुनियाभर में अपने गीत और भांगड़ें के लिए मशहूर है.

आपको बता दें कि, आज फेमस गीतकार दलेर मेहंदी का जन्मदिन है. दलेर मेंहदी का जन्म बिहार के पटना मे हुआ था. संगीत में उनकी रुचि बचपन से ही थी. वहीं उनके पिता ने उनका ये नाम डाकू दलेर सिंह के नाम से प्रभावित होकर उनका यह नाम रखा था. साथ ही जब दलेर बड़े हुए तो मशहूर गायक परवेज मेहंदी के नाम पर उनके नाम के आगे 'सिंह' की जगह 'मेहंदी' जोड़ दिया गया. तभी वह दलेर मेंहदी बन गए.

वहीं 11 साल की उम्र में दलेर ने अपना घर छोड़ दिया था. उन्होनें अपना घर गाना सीखने के लिए छोड़ा था. वह घर से भागकर गोरखपुर के रहने वाले उस्ताद राहत अली खान साहब के यहां पहुंचे थे. एक साल तक वो उस्ताद राहत के साथ रहे. वहीं 13 साल की उम्र में दलेर ने यूपी के जौनपुर में करीब 20 हजार लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी. दलेर मेहंदी ने अपना डेब्यू एल्बम 'बोलो ता रा रा'से कियाथा. इस एल्बम के बाद दलेर मेहंदी पॉप स्टार बन गए. इसके एल्बम के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले.

साथ ही अगर, दलेर मेंहदी की पर्सनल लाईफ की बात करें तो, दलेर ने आर्किटेक्ट और गायिका तरनप्रीत से शादी की. वहीं तरनप्रीत को निक्की मेहंदी के नाम से जाना जाता है. दलेर चार बच्चों के पिता हैं. उनके बच्चों के नाम गुरदीप, अजीत, प्रभजोत और रबाब हैं. वहीं पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी मशहूर गायक मीका सिंह, दलेर मेंहदी के भाई हैं.

Leave a comment