Happy Birthday Akshay Kumar : अक्षय कुमार का जन्मदिन आज, जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Happy Birthday Akshay Kumar :  अक्षय कुमार का जन्मदिन आज, जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

नई दिल्ली :बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि की अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. आज अक्षय कुमार 58 वर्ष के हो गए है. उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. वहीं अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. अक्षय ने फिल्म सौगन्ध से बॉलीवुड में डैब्यू किया था.

आपको बता दें कि, उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 100 से 200 करोड़ रुपए कमा लेती है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सितारों में शुमार हैं. पिछले कुछ सालों से वह लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. साथ ही एक समय वो भी आया था जब अक्षय की 16 फिल्में फ्लॉप हुई थी. वहीं बॉलीवुड में करीब 28 साल बिताने के बाद आज भी अक्षय कुमार की उम्र सिर्फ 30-32 साल ही नजर आती है.

बता दें कि, अक्षय के इतने फिट रहने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है. अक्षय ने अपने आप को फिट रखने के लिए जितनी डिसिप्लिन दिखाई है, वह कोई आसान काम नहीं है. बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय एक मार्शल आर्ट विशेषज्ञ थे और फिटनेस के साथ उनका संबंध अभी भी मजबूत बना हुआ है. अक्षय कुमार हमेशा से ही फिट दिखाई दिए है. वहीं उनका फिटनेस मंत्र है, रात की एक अच्छी नींद, हेल्दी डाइट और एक अनुशासित लाइफस्टाइल.

वहीं दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री तक का उनका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. साथ ही एक समय ऐसा था, जब फिल्म इंडस्ट्री में खान एक्टर्स का राज हुआ करता था. उस समय अक्षय को कोई बड़ा स्टार नहीं समझता था. लेकिन अक्षय ने मेहनत के दम पर आज अक्षय ने अपनी पहचान बनाई है. आज अक्षय सबसे महंगे एक्टर में गिने जाते हैं. जहां एक ओर दूसरे सुपरस्टार्स की साल में एक या दो फिल्में आती हैं, वहीं अक्षय कुमार साल में 3-4 फिल्में कर लेते हैं.

Leave a comment