
Ismail Haniyeh Hamas Chief Killed: इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन इस्माइल हानिया की हत्या हो चुकी है। ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड के मुताबिक इस्माइल हनिया और उनके एक बॉडी गार्ड को मौत के घाट उतार दिया गया है। वो ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल से हुए थे। जिसके बाद अब उनकी हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा इस्माइल हानिया इजरायल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल थे और कई बार उनको मारने की कोशिश भी की जा चुकी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये ही की इस्माइल हानिया इजराइल का दुश्मन कैसे बना?
गाजा में मौजूद हमास संगठन के पॉलिटिकल ब्यूरो चीफ इस्माइल हनिया गाजा युद्ध विराम वार्ता के मुख्य राजनीतिकर रहे है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने इजरायल को कई जगहों पर घेरा है। ऐसा कहा जाता है कि हमास के लिए विदेशी मदद लेने में इस्माइल हानिया का सबसे बड़ा किरदार रहा है। इसके साथ ही 1997 में हानिया को हमास का चीफ बनाया गया था, इसके बाद ही हमास और फिलिस्तीन में उसका वर्चस्व बढ़ता गया।
ऐसे शुरू हुई थी दुश्मनी की कहानी
साल 1987 में फलस्तीन के लोगों ने गाजा पट्टी में इजरायल के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन को पहले इंतिफादा के नाम से भी जाना जाता है। इजरायली सैनिकों और फलस्तीन के लोगों के बीच जबरदस्त संघर्ष चली थी। इस संघर्ष में इस्माइल हनिया ने भी हिस्सा लिया था। संघर्ष में शामिल होने की वजह इजरायल ने इस्माइल हानिया को जेल की सजा सुनाई थी।साल 1989 में इजरायल ने इस्माइल हानिया को तीन साल तक कैद में रखा था। फिर हानिया को हमास के अन्य नेताओं के साथ इजरायल और लेबनान के बीच स्थित मार्ज अल ज़ुहुर निर्वासित कर दिया था।
Leave a comment