IND vs AUS Live Update: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापस लौटी, रवींद्र जडेजा ने बरपाया कहर

IND vs AUS Live Update: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापस लौटी, रवींद्र जडेजा ने बरपाया कहर

IND vs AUS Live Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरूआती झटके दिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापस लौट गई है। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज और रवींद्र जेडजा ने शानदार गेंदबाजी की।  

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबतक पांच विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130 रन के पार जा चुका है। इस समय पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से रवींद जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अभी तक तीन विकेट अपने नाम किए है। जडेजा ने दो लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लीबाजी की कमर ही तोड़ दी। इसके उन्होंने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड करके तीसरा विकेट भी अपने नाम किया।

इसके साथ ही भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और शम्मी ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 1-1 विकेट अपने नाम की। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगी।

Leave a comment