
स्टार प्लस का लोगप्रिय शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे ह, जिसने लोगों को हैरान करके रख दिया है। जहां एक तरफ सई और सत्या अब शादी के लिए तैयार हो चुके है तो वहीं अंबा उनकी शादी में रूकावट बन रही है। इसके साथ ही विराट सई की राह में रोड़े डालने की पूरी कौशिश कर रहा है।
बीते दिन भी आयशा सिंह (Ayesha Singh) और नील भट्ट (Neil Bhatt) के 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में देखने को मिला कि सई और सत्या शादी की बात अधिकारी परिवार को बताते हैं। लेकिन जैसे ही अंबा और बाकी घरवालों को पता चलता है कि सई पहले से ही शादीशुदा है, वह इस शादी से पीछे हट जाती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
सई के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा विराट
वहीं आयशा सिंह के गुम है किसी के प्यार में में देखने को मिलने वाला है कि विराट सई के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा। इसके अलावा कहेगा कि तुम्हें सत्या के साथ जो अय्याशी करनी है करों, लेकिन मेरी बेटी कहीं नहीं जाएगी। यह बात सुनकर सई विराट का कॉलर पकड़ लेती है। लेकिन विराट उसे चैलेंज देता है कि वह वापिस लौटकर उसी के पास आएगी क्योंकि विराट से ज्यादा उसे कोई प्यार नही करेगा, ऐसा विराट को लगता है।
Leave a comment