IPL 2022: जीत का चौका लगाने मैदान में उतरेगी गुजरात टाइटंस, क्या हो सकती है हैदराबाद संभावित 11

IPL 2022: जीत का चौका लगाने मैदान में उतरेगी गुजरात टाइटंस, क्या हो सकती है हैदराबाद संभावित 11

नई दिल्ली: आईपीएल के 21वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, साथ ही तीनों मुकाबलों में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है। हैदराबाद को अपनी जीत चेन्नई के खिलाफ नसीब हुई है।

आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। सिर्फ एक मैच मैंच में उन्हे जीत मिली है। बल्कि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद ने चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं करना चाहेगी।गुजरात ने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है। टीम के युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में हैदराबाद के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

गुजरात टाइटंस की संभावित 11

मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, रशीद खान, मोहम्मद शमी, लौकी फर्ग्युसन, दर्शन नालकंडे.

Leave a comment