PM Modi in Gujarat: गुजरात में किसानों को दिया संदेश!, कहा- 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है

PM Modi in Gujarat: गुजरात में किसानों को दिया संदेश!, कहा- 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है

PM Modi in Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोगों का अभिवादन किया। PM मोदी यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कई किसानों की मौजूदगी में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों को संदेश भी दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के गांवों ने मिलकर 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है और इस विशाल वटवृक्ष की शाखाएं आज देश विदेश तक फैल चुकी हैं। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं।भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं।पिछले 10 साल में ही भारत में दूध उत्पादन में करीब 60% वृद्धि हुई है।पिछले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी करीब 40% बढ़ी है।उन्होंने कहा कि दुनिया मे डेयरी सेक्टर सिर्फ 2% की दर से आगे बढ़ रहा है। जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6% की दर से आगे बढ़ रहा है।

आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है- पीएम मोदी

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं। आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है।

Leave a comment