GST Rate Cut: देशभर के लोगों को नई GST के आने पर महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। केंद्र की ओर आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार खुदरा महंगाई दर सितंबर महीने से 1.54 प्रतिशत कम हुए हैं। जून 2017 के बाद महंगाई का सबसे निचला स्तर देखा गया है। सितंबर में खुदरा महंगाई दर में अगस्त के मुकाबले 0.53 प्रतिशत की कमी आई।
वहीं, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से कहा गया कि खाद्य महंगाई दर सितंबर में -2.28 फीसदी रही है। ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई दर -2.17 प्रतिशत और शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर -2.47 प्रतिशत रही है। खाद्य महंगाई दर अगस्त में 0.64 फीसदी थी।
GST में बदलाव से मिली राहत
महंगाई कम होने की वजह जीएसटी में सुधार माना जा रहा है, जिससे देश में दैनिक उपभोग से लेकर गाड़ियों तक की कीमतों में कमी आई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि सितंबर में आवासीय महंगाई 3.98 प्रतिशत रही है, जो कि अगस्त में 3.09 फीसदी थी। शिक्षा महंगाई की दर सितंबर में 3.44 प्रतिशत थी, जो कि अगस्त 2025 में 3.60 प्रतिशत रही थी। परिवहन और संचार में महंगाई दर सितंबर 2025 में कम होकर 1.82 प्रतिशत रही। वहीं, अगस्त में 1.94 प्रतिशत थी। ईंधन और ऊर्जा में खुदरा महंगाई दर सितंबर में 1.98 प्रतिशत थी, जो कि अगस्त में 2.32 प्रतिशत थी।
RBI ने बताया महंगाई का अनुमान
वहीं, अक्टूबर की बात करें तो शुरुआत में आरबीआई एमपीसी के फैसलों की घोषणा करते हुए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने वित्त वर्ष 2026 के लिए महंगाई दर अनुमान को कम कर दिया है। केंद्रीय गवर्नर ने वित्त वर्ष 26 के लिए रिटेल महंगाई दर के अनुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया, जो कि अगस्त एमपीसी में 3.1 प्रतिशत था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए महंगाई दर के अनुमान को 2.1 प्रतिशत से कम कर 1.8 प्रतिशत तीसरी तिमाही के अनुमान को 3.1 फीसदी से घटाकर 1.8 प्रतिशत और चौथी तिमाही के लिए 4 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने अनुमान में आगे बताया कि वित्त वर्ष 27 की पहली तिमाही में महंगाई 4.5 प्रतिशत रह सकती है।
Leave a comment