
Terror Attack In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आतंकियों ने सेना के एक पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया है लेकिन, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर दो ग्रेनेड फेंके लेकिन केवल एक ही फटा। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बता दें कि आतंकियों ने सेना के पोस्ट के पीछे सुनरकोट इलाके में स्थित एक कैंप पर हमला किया। वहीं, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड में से एक का सुरक्षा पिन सेना के कैंप की परिधि दीवार के पास बरामद हुआ है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है।
एक दिन पहले भी हुए थे हमले
बता दें एक दिन पहले यानी 3 दिसंबर को ही सुरक्षाबलों के जवानों ने श्रीनगर में दाचीगाम के जंगलों से लगे हरवान में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का मार गिराया था। आतंकी की पहचान जुनैद अहमद भट के तौर पर की गई थी। सुरक्षाबलों ने कहा कि वह आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल था। बता दें कि पहले हरवान जंगल में कुछ आतंकियों के छिपे होने खबर सामने आई थी। फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण गोलाबारी होने लगी। इसी दौरान उन्होंने आतंकी को मार गिराया था।
पिछले महीने भी हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भी आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों ने सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहां सभी लोग एक सुरंग का निर्माण कर रहे थे। हमल के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया था। वहीं, 22 अक्टूबर को भी आतंकियों ने राजौरी में एक घर पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग की चपेट में आने से 40 साल के मोहम्मद रज्जाक की मौत हो गई थी। बता दें कि मोहम्मद रज्जाक का भाई सेना में काम करता था। 19 साल पहले आतंकियों ने रज्जाक के पिता की भी हत्या कर दी थी।
Leave a comment