NCR में दिखा कोहरे का कहर, 6 लेन एक्सप्रेसवे पर एक साथ टकराई आधा दर्जन गाड़ियां; कई लोग घायल

NCR में दिखा कोहरे का कहर, 6 लेन एक्सप्रेसवे पर एक साथ टकराई आधा दर्जन गाड़ियां; कई लोग घायल

Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे घने कोहरे का असर अभी से दिखाई देने लगा है। यहां पर आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां एक साथ आपस में टकरा गईं। इस हादसे के दौरान कई लोग घायल हुए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के किनारे लगाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ये घटना बंबावड़ बादलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई कार और ट्रक एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को टोल मैनेजमेंट क्रेन की मदद से किनारे लगा रहे हैं।

6 गाड़ियों की एक साथ टक्कर

पुलिस ने बताया कि घने कोहरे की वजह से वाहनों के ड्राइवरों को देखने में परेशान हो रही थी। ऐसे में एक के बाद एक आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। जिससे कई लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे में घायल एक ड्राइवर का कहना है कि कोहरा घना था। इस दौरान उसे कुछ दिख नहीं रहा था। ऐसे में उसकी गाड़ी आगे खड़ी एक गाड़ी से टकरा गई। जिसके बाद कई अन्य वाहनों ने भी उसकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। वहीं,  घायल लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिला और पुलिस जाम को खुलवाने में भी जुटी है।

कई राज्य में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे की संभावना बताई गई है। पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार पूर्वी दिशा से आने वाली हवा की रफ्तार कम होगी। जिस वजह से घना कोहरा देखने को मिल सकता है।  

Leave a comment