
Greater Noida Road Accident: दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक कार ट्रक के अंदर जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूपी पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के अकबरपुर टोल प्लाजा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के समय का में छह लोग सवार थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन व हाइड्रा की मदद से कर में फंसे लोगों को काट काटकर बाहर निकाला। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। कार सवार लोग हरिद्वार से फरीदाबाद जा रहे थे.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मृतकों के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं ट्रक और कार को कब्जें में लिया गया है साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर यातायात सामान्य कर दिया गया है।
Leave a comment