ईरान में फंसे 10000 भारतीय नागरिकों को बाहर निकालेगी सरकार, चलाया जाएगा स्पेशल ऑपरेशन

ईरान में फंसे 10000 भारतीय नागरिकों को बाहर निकालेगी सरकार, चलाया जाएगा स्पेशल ऑपरेशन

Indians In Iran: इजरायल और ईरान के बीच पिछले 72 घंटों से भीषण युद्ध चल रहा है। दोनों देशों की आक्रमकता को देखते हुए ये संघर्ष लंबे समय तक चलने आशंका है। इस बीच ईरान में रहने वाले 10 हजार भारतीय नागरिकों को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने भारतीयों को जमीन के रास्ते देश छोड़ने की इजाजत दे दी है। भारत सरकार भी जल्द सभी भारतीय नागरिकों को ईरान से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन शुरु करने जा रही है। तमाम भारतीय नागरिकों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के रास्ते ईरान से बाहर निकाला जाएगा और फिर उसके बाद हवाई जहाजों से वापस भारत लाया जाएगा। गौरतलब है कि ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों और मजदूरों की संख्या है।

2 कश्मीरी छात्र घायल

इजरायल के द्वारा ईरान की राजधानी तेहरान सहित कई अन्य ठिकानों पर लगातार हमला किया जा रहा है। इन हमलों में अबतक 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सैन्य कमांडर और अधिकारी शामिल हैं। वहीं, 500 से अधिक लोग इजरायली हमलों में घायल बताए जा रहे हैं। इन हमलों में दो कश्मीरी छात्रों के भी घायल होने की खबर है। तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के बॉयज हॉस्टल भी इजरायली हमले के जद में आ गया। इसमें दो छात्र घायल हो गए। ये दोनों छात्र जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों छात्रों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है।  

अमेरिका का युद्ध में एंट्री

ईरान और इजरायल के बीच जंग और भीषण होते दिख रही है। इस जंग में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है। अमेरिकी वायुसेना अपने रिफ्यूलिंग टैंकर विमानों को अटलांटिक महासागर पार करके यूरोप भेज रही है। फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा के अनुसार, अमेरिका ने 24 KC-135 और KC-46 टैंकर यूरोप की ओर रवाना किया है। हालांकि, इस तैनाती को लेकर अमेरिका की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इससे पहले सीरिया और ईराक में हुए संघर्षों के दौरान भी अमेरिका ने अपने टैंकरों के माध्यम से सहयोगी देशों को समर्थन दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका इस बेड़े को इजरायल के समर्थन में भेज रहा है।

Leave a comment