
Government Job Vacancy 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, बिहार बिजली विभाग और बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर भर्तियां निकली हैं। दरअसल, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने 2600 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 5 अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं।
जिसके अनुसार, टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 2000, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पदों सहित कुल 2610 पदों पर भर्ती होगी। ये भर्तियां 1 अप्रैल से शुरू की जानी थी लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था। अब इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 जून से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार BSPHCLकी ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है शैक्षिक योग्यता
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है। जहां अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद पर बीई, बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) करें कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। तो वहीं टेक्निशियन ग्रेड 3के लिए 10वीं पास कैंडिडेट जिनके पास 2साल का आईटीआई सर्टिफिकेट इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में हो वे आवेदन कर सकते हैं। तो जूनियर अकाउंट क्लर्क पद के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएट करे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आयु सीमा
आयु सीमा की बात की जाए तो आयु सीमा आयु 31मार्च 2024को 18वर्ष से कम तथा 37वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40साल है। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा में भी निकली भर्तियां
दूसरी तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा में 600 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली है। बैंक ने जो विज्ञापन जारी किया है उसके अनुसार, IT, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, BCMS और WMS में मैनेजर व अन्य पदों पर संविदा के 459 पद भरे जाएंगे। तो 168 पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षिक योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी के लिए बी.ई./ बी.टेक. या संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन (किसी भी स्ट्रीम में), 2वर्षीय पीजी डिग्री होनी चाहिए इसके साथ ही आयु सीमा 26वर्ष से 60वर्ष तय की गई है।
Leave a comment