
नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 एशिया कप का मुकाबला एक रोमांचक मुकाबले के लिए वर्षों तक याद किया जाएगा। विराट कोहली की 44 गेंदों में 60 रनों की विशाल पारी से लेकर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 71 रनों की पारी तक। वहीं यह मैच जब नाज़ुक मोड़ पर था, उस वक्त टीम इंडिया के युवा बॉलर अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गया। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
हैरानी बात यह है कि इस मैच की हार को लोगों ने इतना दिल पर ले लिया कि, किसी ने विकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह के पेज पर कुछ बदलाव कर दिया और वहां पर ‘खालिस्तानी’ संगठन से संबंध की बात को जोड़ दी। इस मामले में अब भारत सरकार एक्टिव हुई है और आईटी मंत्रालय द्वारा विकिपीडिया को नोटिस भेजा गया है।
विकिपीडिया कार्यकारी को समन
भारत में विकिपीडिया के कार्यकारी को एक समन भेजा गया है, जिसमें पूछा गया है कि अर्शदीप सिंह की प्रोफ़ाइल को उनकी साइट पर खालिस्तानी संगठन से कैसे जोड़ा गया? आईटी मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति इस संबंध में विकिपीडिया के अधिकारियों से पूछताछ करेगी। साथ ही कंपनी को शो कॉज नोटिस भी दिया जा सकता है। भारत सरकार ने ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया प्लेटफॉर्म से पूछा है कि अर्शदीप सिंह के पेज से कैसे छेड़छाड़ की गई और उनके पेज की एंट्री को इस तरह से एडिट किया गया कि उनके खालिस्तानी कनेक्शन के दावे किए गए।
क्या है पूरा मामला
एशिया कप में अर्शदीप पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच लेने से चूक गए थे। जिसके बाद अर्शदीप की सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने काफी आलोचना की थी। वहीं, खालिस्तान से उनके जुड़ाव की बात विकिपीडिया और सोशल मीडिया पर लिखी गई थी। अर्शदीप के विकिपीडिया पेज को एडिट करके लिखा गया था, 'अर्शदीप ने खालिस्तान स्क्वॉड के लिए 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। इसके बाद जुलाई 2022 में वह खालिस्तान से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए। उनका नाम अगस्त 2022 में खालिस्तान एशिया कप टीम में जोड़ा गया था।
Leave a comment