
नई दिल्ली: गूगल अक्सर ऐप्स को लेकर अलर्ट जारी करता रहता है। ताकि आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस बीच एक बार फिर से गूगल ने कुछ ऐप्स को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें ऐप्स के नाम बताए और साथ में कहा कि इन ऐप्स से यूजर्स को खतरा है। अगर इन ऐप्स को कोई इस्तेमाल भी कर रहा है को इसे तुरंत डिलीट करें।
13 ऐप्स प्ले स्टोर से हटाए
दरअसल गूगल ने 13 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है। इन ऐप्स को 20 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। गूगल का कहना है कि इन ऐप्स में खामी थी जिनकी वजह से ऐप्स को लिस्ट से हटा दिया गया था। वहीं कमियों की बात करें तो गूगल ने बताया कि इन ऐप्स की वजह से फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है।वहीं मोबाइल डेटा का भी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इन ऐप्स से यूजर्स की सिक्योरिटी को खतरा था जिस वजह से इनको हटाया गया है। इतना ही नहीं गूगल ने बताया कि ये 13 खतरनाक ऐप्स यूजर्स का डेटा चुराते हैं और फाइनेंशियल फ्रॉड भी करते हैं।
इन ऐप्स को कर दें डिलीट
Leave a comment