
नई दिल्ली: अगर आप भी अपनी कार से सफर करना पसंद करते हैं तो इस खबर के बाद आपका सफर और भी आसान हो जाएगा।किसी भी राजमार्ग पर सफर करने वाले वाहन (बाइक को छोड़कर) को टोल चुकाना पड़ता है। अगर यह सफर लंबा है तो आपको एक से अधिक बार भी टोल देना पड़ सकता है। अगर आपको पहले से पता हो कि मार्ग पर आपको कितना टोल चुकाना है तो आप अपने सफर की कुछ योजनाएं उस आधार पर तैयार कर सकते हैं। अब गूगल मैप्स जल्द ही आपको ये सुविधा देने वाला है।
देश प्रदेश में अब हाई वे शानदार है लेकिन उनपर टोल लगने से पता नहीं चल पाता था कि आखिर आपकी यात्रा में कितने रुपए टोल पर खर्च होने वाले हैं। Google Maps की तरफ से दिया गया यह खास फीचर रोलआउट होने के बाद अब आप गूगल मैप्स की मदद से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले Toll के एस्टीमेटेड अमाउंट का पता कर सकेंगे। इसके बाद आराम से आप सफर पर निकलने से पहले ही पता कर लेंगे।
गूगल मैप्स के इस फीचर के द्वारा आप प्रदेश के किसी बी स्थान पर जाने के लिए पहले टोल की संख्या और उनपर लगने वाले पैसों के बारे में पता कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप राजधानी भोपाल से ग्वालियर जाना चाहते हैं तो आपको मैप्स में केवल रास्ता चुनना है और आपको तीन रास्ते दिखाई देंगें इन तीनों रास्तों पर लगने वाले टोल की दर भी दिखाई देने लगती है। अब आप तीनों में से किसी भी रास्ते से सफर कर सकते हैं।
गूगल मैप्स ने इस फीचर को अप्रैल के महीने में लॉच किया था। गूगल ने इस फीचर के बारे में बताया कि इस फीचर को रोलआउट करने के पीछे ट्रेवलर्स को यात्रा से पहले ही उनके रास्ते में पड़ने वाला टोल का एस्टीमेट बताना है जिससे लगने वाले टोल के दाम पता लगने के बाद यूजर्स के पास Toll Road और विकल्प के रूप में Regular Road को सेलेक्ट कर सके।इसके अलावा गूगल मैप्स में 'Avoid tolls’ का ऑप्शन मिलेगा। जिससे सफर से पहले आपके पास विकल्प रहेगा कि आप टोल रूट्स को इग्नोर कर सकते हैं। टोल फ्री रास्तों पर जा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल मैप्स की Settings में 'Avoid tolls’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
Leave a comment