
Gold Price: सोमवार, 17 नवंबर को हफ्ते की शुरुआत होते ही घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। शादी सीजन के बीच सोने और चांदी की कम हुई कीमतों से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा 1,23,114 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,23,561 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था।
सोने और चांदी की कीमत में गिरावट
सुबह 10 बजे, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,23,332 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 230 रुपये की गिरावट को दर्शाता है। एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,23,580 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था।
वहीं, सोमवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर चांदी 1,55,425 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। कारोबारी दिन की शुरुआत होते ही चांदी 1,55,104 रुपये की कीमत पर खुला पिछले दिन की बंद की तुलना में चांदी की कीमतों में लगभग 600 रुपये तक की गिरावट देखी गई।
Leave a comment