
Sachin Tendulkar on Jasprit Bumrah: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में कुल 5 मैच खेले गए। जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और यह सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इसमें से दो मैच भारत ने जीते, तो दो इंग्लैंड ने। वहीं, मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। लेकिन टीम इंडिया द्वारा जीते गए इन दोनों मैचों की खास बात यह थी कि इसमें जसप्रीत बुमराह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती! सीरीज़ के समाप्त होने के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर लोग बुमराह को जमकर ट्रोल करने लगे। जिसके बाद उनके समर्थन में खड़े हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर।
लोगों की तरह-तरह की बातों- सचिन
सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह का बचाव करते हुए ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया। रेडिट पर साझा किए गए एक वीडियो में उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मैचों में बुमराह नहीं खेले, उनमें भारत की जीत महज एक संयोग थी। सचिन ने कहा कि वे लोगों की तरह-तरह की बातों से वाकिफ हैं, जो कह रहे हैं कि बुमराह के न खेलने वाले टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की। लेकिन उन्होंने इसे साफ तौर पर इत्तेफाक बताया और कुछ नहीं। साथ ही, तेंदुलकर ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार गेंदबाज करार दिया।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल तीन मैचों में 14 विकेट हासिल किए। इन तीन मैचों में उन्होंने दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया। सचिन तेंदुलकर ने बुमराह की इस बेहतरीन गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बुमराह ने सीरीज़ की शुरुआत पहले टेस्ट में पांच विकेट लेकर की। दूसरे टेस्ट में वह नहीं खेले, लेकिन तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद चौथे टेस्ट में भी उन्होंने एक बार फिर पांच विकेट अपने नाम किए। सचिन ने कहा कि इस समय दुनिया में बुमराह जैसा कोई गेंदबाज नहीं है।
बुमराह सबसे निरंतर और बेहतरीन खिलाड़ी - सचिन तेंदुलकर
सचिन ने बुमराह को न केवल शानदार बल्कि सबसे निरंतर खिलाड़ी भी बताया। एक वीडियो में उन्होंने कहा कि बुमराह का प्रदर्शन असाधारण रहा है। उन्होंने जो कुछ भी अब तक हासिल किया है, वह अविश्वसनीय है। मेरे लिए, वह निस्संदेह इस समय के सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन खिलाड़ी हैं, और मैं उन्हें किसी भी अन्य क्रिकेटर से ऊपर मानता हूं।
Leave a comment