Gmail New Feature: अब चुटकियों में खोज सकेंगे स्पेशल Email, कंपनी लेकर आई जबरदस्त फीचर

Gmail New Feature: अब चुटकियों में खोज सकेंगे स्पेशल Email, कंपनी लेकर आई जबरदस्त फीचर

GmailAI Powered Feature: Gmail आए दिन अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए नए फीचर ला रहा है। हाल ही में Gmail ने अपने यूजर्स के लिए Help me Write फीचर को भी लाने का ऐलान किया था। अब जीमेल का एक और जबरदस्त फीचर आ रहा है। गूगल बहुत जल्द ही Gmail यूजर्स के लिए नया AI पॉवर्ड फीचर पेश करने जा रहा है। इसका खुलासा Google ने खुद किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को स्पेशल जीमेल सर्च करने में आसानी होगी और वे अपने समय का भी बचत कर सकेंगे।

स्पेशल जीमेल सर्च करने में होगी सहूलियत

दरअसल, अक्सर जीमेल में किसी स्पेशल इमेल को सर्च करने के लिए हमे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस फीचर के आने के बाद Gmail में किसी स्पेशल वर्ड को सर्च करेंगे तो ये कीवर्ड की तरह आपको जीमेल बॉक्स में शो होने लगेगा। किसी स्पेशल चीज की सर्च करने के लिए काफी सटीक कीवर्ड की जरूरत होती है, जिसे कभी-कभी जीमेल यूजर्स भूल जाते हैं। इस अपकमिंग फीचर की मदद से उन्हें सर्च करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

गूगल ने कही ये बात

Google का कहना है कि, वह सर्च क्वेरी के साथ सबसे सटीक मेल खाने वाले और रिजल्ट को कम समय में दिखाने के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल करेगा। सबसे हाल के ईमेल की जगहों पर इस्तेमाल करने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा। यूजर्स को जीमेल में सर्च करते समय, एक अलग टैब में लिस्ट के रिजल्ट को देखने की भी फैसिलिटी मिलेगी।

इतने दिन का लगेगा समय

Google ने यह भी कहा कि यह एक फास्ट रोलआउट है लेकिन सभी यूजर्स को इस सुविधा तक पहुंचने में 15 दिन से अधिक का समय लग सकता है। यह फीचर सभी Google Space और Personal Google अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Leave a comment