Beauty Tips: फेस्टिव सीजन में चाहिए नो मेकअप लुक, तो इन टिप्स को फॉलो करने से चमक उठेगी त्वचा

Beauty Tips: फेस्टिव सीजन में चाहिए नो मेकअप लुक, तो इन टिप्स को फॉलो करने से चमक उठेगी त्वचा

Glowing Skin Without Makeup: कल से शारदीय नवरात्रि शुरु हो चुके है। यानी फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारों में घर की साज-सजावट के साथ हम अक्सर अपनी स्किन का ध्यान रखना भूल जाते है। लेकिन, फेस्टिव सीजन में हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग दिखे। ऐसे में कुछ महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन, मेकअप में कई ऐसे हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते है, जिससे स्किन पर बुरा असर पड़ता है।

ऐसे में अपनी स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वहीं, बिना मेकअप के भी ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छा हेल्दी स्किन केयर रुटीन फॉलो करें। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपनी स्किन को हेल्दी रख सकती हैं?

जरूर करें स्किन की क्लींज़िंग

स्किन को धूल-मिट्टी से बचाना बहुत जरूरी है। इसलिए हमेशा स्किन को क्लीन करें। स्किन टाइप के अनुसार ही अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

अंदर और बाहर से हाइड्रेशन है जरूरी

रेडिएंट स्किन के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है। इसलिए स्किन पर हमेशा मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें। इसके लिए आप हयालूरोनिक एसिड वाले मॉइश्चराइजर को चुनों। इसके साथ रोजाना खूब पानी भी पिएं। जिससे शरीर अंदर से भी हाइड्रेटिड रहे।

सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें

सनस्क्रीन को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। फेस्टिवल सीजन में स्किन पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।

इन टिप्स को भी जरूर करें फॉलो

  • शरीर के साथ स्किन को भी रेस्ट की जरूरत होती है।
  • शरीर को आराम देने के साथ स्किन शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते है।
  • हेल्दी स्किन के लिए आप नाइट में भी स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर सकते है।
  • इसके लिए घर पर बने टोनर, फेस क्रीम और सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • शरीर के साथ स्किन का ध्यान रखते हुए खूब सारी नींद लें और पानी पिएं।

Leave a comment