
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खुबसुरत एक्ट्रेस में शुमार सोनम कपूर का आज जन्मदिन है। वहीं एक्ट्रेस माँ बनने वाली है और उन्हें अपने बेबी का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि सोनम कपूर बहुत जल्द अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं। वहीं इन दिनों सोनम अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में सोनम कपूर ने नए फोटोशूट करवाया है। जिसमें वह बहुत ही खुबसुरत पॉज देकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल सोनम ने जब से मां बनने की गुड न्यूज सुनाई है, तभी से वे लगातार अपने मैटरनिटी फैशन से हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं। अब इस बार भी ऐसा हुआ है। सोनम कपूर ने अपने सुपर गॉर्जियस मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट में कराया है और इसी के चलते डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सोनम कपूर के फोटोशूट की स्टनिंग तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में सोनम का लुक, उनकी अदा, उनका अंदाज सब कुछ बेहतरीन है।
इस फोटो में सोनम ऑफ व्हाइट कलर की सिजलिंग साटिन ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं बालों में मोती लगाकर अपने हेयर लुक को स्टाइलिश टच दिया है। इस तस्वीर में सोनम बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आ रही हैं और आज उनके जन्मदिन पर ये तस्वीर फैंस के लिए तोहफा बनी है। इसके अलावा फोटो देखकर कोई मां लिखाकर कमेंट कर रहा है तो कोई फैंस उनकी गर्भावस्था के लिए आशीर्वाद दें रहा है।
Leave a comment