
नई दिल्ली : यूटा के लेही शहर में एक बार फिर रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं यहां और किसी की नहीं यूटा देश में उगाए जानें वाले विशालकाय कद्दुओं की हो रही है. यूटा के लेही शहर में 16वां वार्षिक आयोजन हुआ जिसमें 830 किलोग्राम का एक कद्दूआया. साथ ही उस आयोजन का विजेता वही 830 किलो का कद्दूबना.जिसका वजन सभी कद्दुओं से सबसे ज्यादा था.
आपको बता दें कि, यूटा के लेही शहर में कद्दू से जुड़ा एक आयोजन होता है, जहां लोग अपने द्वारा उगाए गए कद्दू को तौलते हैं. जिसका कद्दू सबसे ज्यादा वजनदार होता है और सही गुणवत्ता वाला होता है वही विजेता होता है. बता दें कि, इस आयोजन में सभी कद्दु का वजन लगभग 400 किलो से ज्यादा था,वहींइसी तरह के वजन वाले लगभग आठ कद्दू थे लेकिन लेकिन सबसे खास था 830 किलो का कद्दू था जो कि पहले नंबर पर आया.

Leave a comment