
GHKKPM Twist : स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’यूं तो टीआरपी लिस्ट में सबसे टॉप पर रहता है लेकिन आने वाले एपिसोड में शो के मेकर्स कुछ ऐसे मोड़ लेके आने वाले हैं जिसको देखकर दर्शकों के होश उड़ जायेंगे। दरअसल, सई अपनी बेटी सवि के साथ घर छोड़कर चली जाती हैं। विराट सई को रोकने के लिए जैसे ही आगे बढ़ता है वैसे ही पाखी विराट को रोकने की कोशिश करती हैं। पाखी के विराट को ऐसे रोकते हुए देखकर विराट पाखी को धक्का दे देता है और वहां से चला जाता है। जिससे पाखी के सिर में चोट आ जाती है लेकिन विराट को सिर्फ सई की चिंता होती है। वो उसी हालात में पाखी को छोड़कर चला जाता है।
क्या विनायक हो जाएगा पैरालाइज?
विनायक अपने पिता का ये गुस्से वाला रूप देखकर डर जाता है। उसे लगता है कि पापा की वजह से मम्मी की ये हालत है। साथ ही उसे ये भी लगता है कि उसके पापा अच्छे इंसान नहीं है। विनायक ये सब देखकर काफी दुखी हो जाता है और वो भागता है। इस दौरान वो सिढ़ियों से नीचे गिर जाता है। फिर विनायक को डॉक्टर के पास ले जाया जाता है। जहां डॉक्टर्स बताते हैं कि विनायक किसी बात को लेकर मेंटली परेशान है जिसका असर उसके चलने पड़ा है। और विनायक पैरालाइज हो गया है । विनायक एक बार फिर सहारे के साथ चलेगा। विनायक को इस हालत में देखकर पूरा परिवार परेशान हो जाता है। इस बात को जानने के बाद सई अपने बेटे से मिलने चौव्हाण निवास आती है।
भवानी देवी और अंबा निकली एक दूसरे की बहनें
साथ ही शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि भवानी देवी और अंबा एक- दूसरे की सगी बहनें हैं। दोनों एक- दूसरे से नफरत करती हैं। अंबा सत्या और सई की शादी करवाकर भवानी को नीचा दिखाना चाहती हैं। वो ऐसा भवानी से बदला लेने के लिए करती है । दूसरी तरफ सत्या इस बात को लेकर परेशान है कि उसे सई से शादी करनी चाहिए या नहीं। सई को अंबा की बहू बनते हुए देखकर भवानी देवी परेशान हो जाती है।
Leave a comment