
Stabbing attack in Germany: बीते शुक्रवार को जर्मनी के सोलिंगन में चल रहे कार्यक्रम में एक अज्ञात हमलावर ने चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में करीब तीन लोगों की मौत हो गई। साथ कई लोगों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के मुताबिक, सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान अज्ञात हमलावर ने चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही तालाशी अभियान भी शुरु कर दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने घायलों की स्थिति को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
घायलों की हालत गंभीर
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के सह-आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने बताया कि हमले में 9 लोग घायल हुए हैं, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। कार्यक्रम को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया। वहीं पुलिस ने कॉम्बिंग के लिए शहरभर में नाकेबंदी कर दी है और अलर्ट जारी कर दिया है।
Leave a comment