गाजा के बंधकों के साथ क्यों घर वापस नहीं आए विपिन जोशी? माता-पिता कर रहे थे 2 बेटे का साल से इंतजार

गाजा के बंधकों के साथ क्यों घर वापस नहीं आए विपिन जोशी? माता-पिता कर रहे थे 2 बेटे का साल से इंतजार

Gaza Hostages: गाजा में इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हुआ, जिसके बाद सभी बंधकों को रिहा कर दिया गया। वहीं, इस रिहाई में नेपाल के रहने वाले विपिन जोशी शामिल नहीं थे। विपिन के माता-पिता ने जब देखा कि उनका बेटे की रिहाई नहीं हुई है, तो वह ये देख टूट गए। पिछले दो सालों से वे उम्मीद लगाए बैठे थे कि एक दिन उनका बेटा घर लौट कर आएगा, लेकिन हमास ने विपिन जोशी की मौत की पुष्टि की। साथ ही संगठन ने उनके शव को इजरायल को सौंपने की जानकारी दी। बीबीसी और अल जजीरा की रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास विपिन जोशी का शव इजरायली अधिकारियों को सौंपेगा। इसके बाद उनके शव को नेपाल लाया जा सकेगा।

विपिन को लेकर उठ रहे सवाल?

चौकाने वाली बात ये है कि पिछले महीने ही हमास ने इजरायली बंधकों की जो तस्वीरें दिखाई थी। इनमें विपिन जोशी भी दिखाई दिए थे। यही वजह है कि अब मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि अगर वे 21 सितंबर तक जिंदा थे, तो अचानक उनकी मौत कैसे हुई? आखिर हमास ने एक हिंदू बंधक की हत्या क्यों की, जिसका न तो इजरायल-हमास युद्ध से कोई संबंध था और न ही वह उस इलाके का नागरिक था।

विपिन ने बचाई थी लोगों की जान

वहीं जब विपिन की मौत की पुष्टि होने के बाद, हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर पिछले 20-25 दिनों में ऐसा क्या हुआ, जिस वजह से उनकी हत्या कर दी गई? हमास ने अब तक उनकी मौत की वजह नहीं बताई। जानकारी के मुताबिक, हमले के दिन विपिन ने असाधारण बहादुरी दिखाई थी। उन्होंने अपनी जान खतरे में डालकर कई साथियों की जान बचाई थी। उनके साथ काम करने वाले नेपाली छात्रों ने बताया कि जब हमास ने फार्म पर हमला किया था तो विपिन ने एक ग्रेनेड उठाकर हमास की ओर वापस फेंक दिया, जिससे कई लोग बच गए। इसके बाद हमास के लड़ाकों ने उन्हें पकड़ लिया।

वीडियो में दिखे थे विपिन

हमास से जारी कई वीडियो में विपिन को गाजा के एक अस्पताल में देखा गया था। एक अन्य वीडियो में वे अपना परिचय देते हुए मुस्कुराते नजर आए थे, जिससे उनके परिवार को उम्मीद जगी थी कि वे जिंदा हैं और एक दिन घर वापस जरूर आएंगे। वहीं, अब परिवार की ये उम्मीद टूट गई। 

Leave a comment