
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई मैनेजमेंट से खुश नहीं बताए जा रहे हैं।जहां एक तरफ गंभीर को लगता है कि खिलाड़ियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है भारत के युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ. टीम इंडिया की सिलेक्टेड लगातार पृथ्वी शाह के नाम को नजरअंदाज कर रहे हैं। यही वजह गौतम गंभीर कुछ खफा-खफा चल रहे हैं।
कोच और सेलेक्टर्स को शॉ से करनी चाहिए बात
साल 2019में पृथ्वी शॉ डोपिंग में फंसे थे। गंभीर का कहना है कि राहुल द्रविड़ और सेलेक्टर्स को शॉ से बात करनी चाहिए। कोच और सेलेक्टर्स ही खिलाड़ियों को सही राह पर लाते हैं। उन्होंने कहा, ‘कोच वहां पर क्यों हैं? सेलेक्टर्स वहां पर क्यों हैं? वो उस जगह पर केवल टीम का सेलेक्शन करने या थ्रो डाउन करने के लिए नहीं हैं बल्कि उनका काम खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करना भी है। आखिर में सेलेक्टर्स, कोच और मैनेजमेंट ही तो खिलाड़ियों की मदद करते है। हम सब जानते हैं कि पृथ्वी शॉ के पास कितनी प्रतिभा है। ऐसे में उनको सही ट्रैक पर लाया जाना चाहिए और मैनेजमेंट का काम यही होता है।’
वहीं पृथ्वी शॉ. के बारे में गंभीर ने पहले भी बात करते हुए कहा है कि, “जिस कारण से मैंने पृथ्वी शॉ को चुना है, मुझे पता है कि बहुत से लोग उनकी ऑफ-फील्ड गतिविधियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का काम यही है। चयनकर्ताओं का काम केवल 15 को चुनना नहीं है, बल्कि लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है।”
Leave a comment